राजस्थान / RAS सलेक्शन नहीं होने पर बहू को घर से निकाला - Khulasa Online राजस्थान / RAS सलेक्शन नहीं होने पर बहू को घर से निकाला - Khulasa Online

राजस्थान / RAS सलेक्शन नहीं होने पर बहू को घर से निकाला

RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) की परीक्षा में असफल होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि रिजल्ट आने के बाद से ही लेक्चरर पति, सास, ससुर ताने देने शुरू कर दिए थे। मारते-पीटते भी थे। प्रताड़ना यहीं नहीं रुकी। विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। पूरा मामला झुंझनूं जिले के सूरजगढ़ का है। विवाहिता ने सूरजगए़ थाने में पति, सास-ससुर व दो दलालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2016 में हुई थी शादी

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के वार्ड नंबर-दो की रहने वाली ऊषा कुमारी ने बुगाला निवासी पति विकास, ससुर नानड़राम, सास बिमला और दो बिचौलिए संजय और प्रकाश देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि 2016 में उसकी शादी विकास के साथ हुई थी। विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज में लेक्चरर है। शादी से पहले ऊषा ने 2013 में RAS प्री एग्जाम को क्लियर किया था। शादी के दौरान ससुराल वालों ने सोचा कि वह आगे भी एग्जाम क्लियर करके SDM बन जाएगी। शादी होने के बाद उन्होंने घर पर तैयारी शुरू कर दी। बाद में रिजल्ट आने पर वे मेंस क्लियर नहीं कर सकी।

शराब पीकर मारपीट करने लगा पति

ऊषा का आरोप है कि मेंस का रिजल्ट आने पर सिलेक्शन नहीं हुआ। पूरे घर में मातम छा गया था। परिवार वालों ने ताने देने शुरू कर दिए। वह रोज-रोज तानों से परेशान हो चुकी थी। वह दर्द को चुपचाप सहती रही। फिर पति शराब पीने लगा। आए दिन मारपीट करने लगा। ससुराल वाले ताने देकर परेशान कर रहे थे। वह दूसरी परीक्षा की तैयारी करने लगी थी। उसका लक्ष्य था कि वह किसी दूसरी परीक्षा को पास कर सफल हो सके। इन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

खबरें और भी हैं…
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26