राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से - Khulasa Online राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से - Khulasa Online

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से

जयपुर। 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू होगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी होगी। हालांकि बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं इस बार 5 मार्च से शुरू होंगी। लेकिन इससे पहले कला और विज्ञान संकाय में प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कि 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान समय सारणी के अनुसार अलग अलग प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं होगी जिसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश भर में 12वीं कला और विज्ञान संकाय के लिए कुल लाख 39 हजार 860 नियमित विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें विज्ञान संकाय के अलग अलग प्रायोगिक विषयों में 2 लाख 37 हजार 656 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं कला संकाय के अलग अलग प्रायोगिक विषयों में 2 लाख 2 हजार 204 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार सरकारी स्कूल के शिक्षकों को परीक्षाओं के लिए वीक्षक बनाया गया है जिनमें से करीब नौ हजार वीक्षक यह परीक्षाएं लेंगे। वहीं नकल या गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिसमें बोर्ड के उडऩदस्तें परीक्षा के दौरान विद्यालयों में पहुंच कर औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए 35 उडऩदस्तें बनाए गए हैं। वहीं बोर्ड ने कंट्रोल रुम भी शुरू कर दिया है जहां पर भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा कन्ट्रोल रूप के दूरभाष नम्बर 0145-2620739, 2623646 हैं। वहीं ऐसे विद्यार्थी जो स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के तौर पर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे है उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं 11 से 14 फरवरी तक होगी। दसवीं और बारहवीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किया जा चुका है। प्रदेश भर के 20 लाख 56 हजार से अधिक परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में प्रविष्ट होंगे। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रेल तक चलेगी। । परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होंगी। सीनियर सैण्कडरी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 8 लाख 70 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं सैकंडरी परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26