होनहारों को मिलेगा लैपटॉप और टैबलेट - Khulasa Online होनहारों को मिलेगा लैपटॉप और टैबलेट - Khulasa Online

होनहारों को मिलेगा लैपटॉप और टैबलेट

12 वीं के छात्रों को दी विदाई

तीन बच्चों को दिया गया लैपटॉप
नोखा। लव फन लर्न स्कूल के प्रांगण में रविवार को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को रंगारंग कार्यक्रमों से विदाई दी गई। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, सरला देवी बाहेती और प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियरों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इसमें एक से बढ़कर एक एकल, ग्रुप में डांस कर समां बांध दिया। इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स भी कराये गये। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ने कक्षा बारहवीं के छात्रों को स्कूल से विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती और क्लास टीचर समरजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी गईं और कहा कि परीक्षा से पूर्व मिले समय का सही उपायोग कर सभी छात्र बेहतर तैयारी करें।इस अवसर पर चेयरमैन नारायण बाहेती ने घोषणा की कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा और पंचानवे (95 प्रतिशत) प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट दोनों दिए जाएंगे। बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2019 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले तीन विद्यार्थी विश्वास वर्मा, नव्या राय और कुमकुम मोहता को स्कूल की तरफ से लैपटॉप दिया गया। इस से पूर्व वर्ष 2018 में भी स्कूल की तरफ से तीन छात्रों कोलैपटॉप दिया गया था। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मिस्टर एंड मिसेज फेयरवेल का चुनाव किया गया, जिसके लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के कड़े चैलेन्ज दिये गये। उसके बाद कक्षा बारहवीं के सीताराम लेघा को मिस्टर फेयरवेल और वीणा जैन को मिसेज फेयरवेल चुना गया। मिस्टर एंड मिसेज फेयरवेल के साथ सभी विद्यार्थियों ने केक काटा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26