पीबीएम बना हंगामों का अस्पताल, वार्तालाप का दौर जारी, रेजिडेंट्स अध्यक्ष बोले- कल बैठक के बाद होगा कोई फैसला - Khulasa Online पीबीएम बना हंगामों का अस्पताल, वार्तालाप का दौर जारी, रेजिडेंट्स अध्यक्ष बोले- कल बैठक के बाद होगा कोई फैसला - Khulasa Online

पीबीएम बना हंगामों का अस्पताल, वार्तालाप का दौर जारी, रेजिडेंट्स अध्यक्ष बोले- कल बैठक के बाद होगा कोई फैसला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में शनिवार को एक और मरीज की मौत के बाद परिजन और रेजिडेंट चिकित्सक में हाथापाई हो गई। मारपीट के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने काम छोड़ दिया। अभी तक रेजिडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। चिकित्सकों और उच्चाधिकारियों के बीच वार्तालाप का दौर जारी है। इस बीच रेजिडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष महिपाल सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि आए दिन पीबीएम में हंगामे हो रहे है। कल प्राचार्य से बैठक के बाद ही कोई फैसला होगा। आवश्यक सेवाएं मानवय दृष्टि से सुचारू रखी गई है। डॉ. महिपाल का कहना है कि पीबीएम अस्पताल में रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ आए दिन मारपीट हो रही है। ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा है। पीबीएम में रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। रेजिडेंटों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा रही है। मारपीट के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया है। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती काम पर नहीं लौटेंगे।

यह है पूरी घटना
गंगाशहर रोड क्षेत्र निवासी पुष्पादेवी को निमोनिया की शिकायत के चलते पीबीएम अस्पताल में गुरुवार को डी वार्ड में भर्ती किया गया। यहां कोरोना जांच कराई जो नगेटिव आई। कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद शनिवार सुबह जे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां तबीयत बिगडऩे पर शनिवार दोपहर में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोपे लगाया है। वहीं चिकित्सकों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद परिजन ने रेजिडेंट को थप्पड़ जड़ दिया। इससे माहौल गर्मा गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26