छात्र यातायात प्रबंधन में बने भागीदार:डूडी - Khulasa Online छात्र यातायात प्रबंधन में बने भागीदार:डूडी - Khulasa Online

छात्र यातायात प्रबंधन में बने भागीदार:डूडी

बीकानेर। डूंगर महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन समारोह में पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रताप सिंह डूडी द्वारा एनएसएस के छात्रों को यातायात नियमों के बारे में व सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौंतो व उनकी रोकथाम के बारे में बताया गया। माननीय सर्वौच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जारी डी एल निलंबन के निर्देशों के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया गया। पुलिस उप अधीक्षक द्वारा एनएसएस के छात्रों से अपील की गई कि वे समय निकाल कर आमजन को सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर व यातायात प्रबंधन में यातायात पुलिस का सहयोग कर आमजन की सेवा कर सकते है। यह भी एक सेवा है। कार्यक्रम में महाविधालय के प्रधानाचार्य व अन्य प्रोफेसरगण मौजूद थे। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुआ व कार्यक्रम के अंत में छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26