इन पंचायतों में भी बन गये सरपंच,कौन बना,देखे परिणाम - Khulasa Online इन पंचायतों में भी बन गये सरपंच,कौन बना,देखे परिणाम - Khulasa Online

इन पंचायतों में भी बन गये सरपंच,कौन बना,देखे परिणाम

बीकानेर। पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए तीन पंचायत समितियों के चुनावों में घोषित परिणामों पर श्रीडूंगरगढ़ पंस के आडसर से कलावती,टेऊ से सुनील,जैसलसर से रामप्यारी,नोखा के अणखीसर से रामादेवी 380 मतों,कुचौर आधूणी से अनिता देवी 71 वोटों विजय घोषित हुए है। सरपंची मिलने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आदर्श आचार संहिता पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में ही लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव-2020 के प्रथम चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों (नोखा, पांचू व श्रीडूंगरगढ़) में ही लागू हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पूगल व बीकानेर में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू नहीं हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26