पंचायत चुनाव : हे भगवान लग जाए लॉटरी, बिछ गई गांवों की चुनावी चौसर - Khulasa Online पंचायत चुनाव : हे भगवान लग जाए लॉटरी, बिछ गई गांवों की चुनावी चौसर - Khulasa Online

पंचायत चुनाव : हे भगवान लग जाए लॉटरी, बिछ गई गांवों की चुनावी चौसर

– चुनाव लडऩे के इच्छुक कर रहे अरदास
खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  कोलायत, बज्जुु खालसा एवं लूणकरणसर में सरपंच एवं वार्ड पंर्चों सम्बन्धित कार्यालयों में 20 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जायेगी। पंचायत समिति बीकानेर के सरपंच एवं वार्ड पंचो के लिए 21 दिसम्बर को तहसील सभागार बीकानेर में लॉटरी निकाली जायेगी ।

चायत समिति बीकानेर, नोखा, पांचू, कोलायत, खाजूवाला, बज्जु खालसा, पूगल, लुणकरणसर एवं डूंगरगढ़ प्रधान, बीकानेर जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति बीकानेर, नोखा, पांचू, कोलायत, खाजूवाला, बज्जु खालसा, पूगल, लूणकरणसर एवं डूंगरगढ़ वार्ड सदस्य पद हेतु 21 दिसम्बर को सुबह 10:30 पर जिला कलेक्टर सभा कक्ष में लॉटरी निकाली जायेगी।

योग्यता व दस्तावेजों को लेकर ग्रामीण कन्फ्यूज
सरपंच का चुनाव लडऩे के लिए इच्छुक लोग चुनाव लडऩे को लेकर आवश्यक योग्यता व दस्तावेजों को खासे कन्फ्यूज है। प्राप्त जानकारी नहीं मिलने के कारण ऐसे लोग राजनीतिज्ञ लोगों से संपर्क साध रहे है और योग्यता व दस्तावेजों की जानकारी जुटा रहे है।
ये है जरूरी दस्तावेज
– आधार कार्ड
– वोटर कार्ड्र
– बच्चों की जानकारी वाला शपथ पत्र
– पुलिस का चरित्र प्रमाण-त्र
– मूल निवास प्रमाण-पत्र
– जाति प्रमाण-पत्र
– संपति का घोषणा पत्र, जिसमें चल-अचल संपत्ति का विवरण होना चाहिए।
– आय प्रमाण-पत्र
– सरकारी नौकरी या अन्य कोई लाभ का पद नहीं होने का प्रमाण-पत्र

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26