सफाई कार्मिकों, अनुबंधित ट्रैक्टर कर्मियों के संबंध में कार्रवाई न करना खेदजनक - Khulasa Online सफाई कार्मिकों, अनुबंधित ट्रैक्टर कर्मियों के संबंध में कार्रवाई न करना खेदजनक - Khulasa Online

सफाई कार्मिकों, अनुबंधित ट्रैक्टर कर्मियों के संबंध में कार्रवाई न करना खेदजनक

बीकानेर । नगर निगम द्वारा अनुबन्धित ट्रैक्टर यूनियन समिति की मांगों पर सफाई श्रमिकों व चालकों की ल िबत समस्याओं का निराकरण न करने को गंभीरता से लिया है। समिति के कोषाध्यक्ष मनोज पंडित ने बताया कि अनुबंधित ट्रैक्टर यूनियन के मु य संरक्षक मुकेश राजस्थानी व अध्यक्ष राकेश सियोता ने वक्तव्य में कहा है कि बीकानेर नगर निगम बोर्ड बैठक में लिये गये 225 सफाई कर्मियों के निर्णय की क्रियान्विति करने व जे बी एन्टरप्राईजेज फर्म के 240 सफाई श्रमिकों व चालकों को आज तक ईएसआई डायरियां नहीं देने, उनके पीएफ खातों में मासिक कटौती जमा नहीं कराने तथा उन्हें बैंकों द्वारा मासिक वेतन का भुगतान नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लिया है। जबकि मु यमंत्री कार्यालय से भी क्रियान्विति रिपोर्ट मांगी है। उनके द्वारा चाही गई वस्तुस्थिति की सूचना स्वायत्त शासन विभाग जयपुर व नगर निगम बीकानेर द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं भेजा जाना श्रमिक विरोधी है। आज संगठन का प्रतिनिधि मंडल महापौर व आयुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और ल िबत प्रकरण का तुरन्त निस्तारण करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजू हठवाल, अनूप जावा, हरिप्रकाश वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, मनोज पंडित, कमल पंवार, प्रवीण जावा, धर्मचंद जावा, राजेश चौहान आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26