बीकानेर से खबर- 11वीं नीट/जेईई हिंदी माध्यम बैच सोमवार से

बीकानेर से खबर- 11वीं नीट/जेईई हिंदी माध्यम बैच सोमवार से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि 09अगस्त, सोमवार से 11वीं हिंदी माध्यम नीट एवं जेईई के ऑनलाईन मोड में नए बैच शुरू होने जा रहे हैं। इन्हीं फाऊन्डेशन बैचेज से नींव मजबूत होने के कारण बारहवीं के साथ नोखा की सारा मोहता, अनूपगढ़ का युवराज और संदीप बिश्नोई चयनित हो सकें। इसी प्रकार हिमांशु ओझा और प्रशांत सोनी भी आज इन्हीं बैचेज में पढक़र डाक्टर बन चुके हैं। अपनी स्थापना के बाद सिंथेसिस से 150 के लगभग विधार्थी बारहवीं के साथ एम्स और अन्य सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए चयनित हो चुके हैं। अत: आप भी इसी प्रकार नींव मजबूत करके फाऊन्डेशन के साथ ही नीट में चयनित होना चाहते हैं तो सोमवार से शुरू होने वाले 11वीं फाऊन्डेशन के बैच ज्वॉइन कर सकते है। यहाँ डिजिटल क्लाशेज राजस्थान की अनुभवी फैकल्टीज ले रही है। ये लाइव क्लाशेज इस प्रकार से आयोजित की जाती है कि बच्चे को ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग के समान माहौल लगे। प्रत्येक चौदह दिनों बाद सिन्डिजी एप के माध्यम से टैस्ट भी आयोजित किया जाता है और प्रोपर रैंकिंग भी आती है जिससे बच्चो को सही प्रतिस्पर्धी माहौल मिलता है। ये पेपर नीट के न्यू पैटर्न पर आधारित होते हैं जिसमें सैक्सन ए और सैक्सन बी शामिल हैं। ये एप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किए जा सकते हैं। स्टडी मेटेरियल भी ऑनलाइन और आफलाइन मोड में माध्यम में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सिन्डिजी एप में शाम को एक घंटे डिस्कशन वाल पर बच्चे अपने प्रोब्लमस् भी पूछ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी व अभिभावक 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |