नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया हवस का शिकार

नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया हवस का शिकार

बीकानेर। गंगाशहर की 32 वर्षीय महिला से नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति विदेश रहता है और सुरेश शर्मा उसका जानकार है। आरोपी ने विश्वास में लेकर उससे उसकी चैक बुक, पास बुक व एटीएम ले लिया, तथा पांच लाख रूपये भी ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2018 में वह उसके घर आया था इस दौरान उसके कॉल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया , जिसके बाद महिला नशे की हालत में हो गई। इस दौरान उसने पीडि़ता से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी को ये सब बताया तो वह उसके बच्चों को जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी 32 वर्षीय सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि आज पीडि़ता का मेडिकल करवाया जाएगा। मामले की जांच थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |