मेडिकल स्टोर पर मिली भारी अनियमितताएं,मेडिकल संचालक को औषधि नियंत्रक विभाग देगा नोटिस - Khulasa Online मेडिकल स्टोर पर मिली भारी अनियमितताएं,मेडिकल संचालक को औषधि नियंत्रक विभाग देगा नोटिस - Khulasa Online

मेडिकल स्टोर पर मिली भारी अनियमितताएं,मेडिकल संचालक को औषधि नियंत्रक विभाग देगा नोटिस

मेडिकल स्टोर पर मिली भारी अनियमितताएं,मेडिकल संचालक को औषधि नियंत्रक विभाग देगा नोटिस

रायसिंहनगर। पुलिस व औषधि नियंत्रक विभाग ने गुरुवार को मुख्य बाजार में पैंथर होटल के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं के बेचे जाने के संदेह पर छापेमारी की। छापेमारी में नशीली दवाएं तो नहीं मिली लेकिन अन्य दवाओं के बेचने में भारी अनियमितता पाई गई है। मेडिकल स्टोर संचालक को इस संबंध में औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा नोटिस दिया जाएगा।

ड्रग इंस्पेक्टर श्वेता छाबड़ा ने बताया कि बालाजी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं के बेचान करने की जानकारी मिली। जिस पर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तलाशी ली। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी में एनडीपीएस घटक की दवा तो नहीं मिली। लेकिन पेन किलर व कई अन्य दवाइयां भारी मात्रा में बेची जानी पाई गई है। जिनके बिल एवं किन मरीजों को दी गई, इस संबंध में कोई जानकारी मेडिकल स्टोर संचालक ने उपलब्ध नहीं करवाई। इन अनियमितताओं को लेकर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26