कैलेण्डर में बीकानेर के गौरव को रेखांकित करना प्रशंसनीय:गौतम - Khulasa Online कैलेण्डर में बीकानेर के गौरव को रेखांकित करना प्रशंसनीय:गौतम - Khulasa Online

कैलेण्डर में बीकानेर के गौरव को रेखांकित करना प्रशंसनीय:गौतम

बीकानेर। कैलेण्डर में बीकानेर के ऐतिहासिक स्थलों,वैभव,कला एवं संस्कृति को प्रकाशित किया गया है। वो अपने आप में अपने शहर के प्रति लगाव को दर्शाता है। इसे संजाए रखना भी प्रत्येक शहरवासी का कर्तव्य है। ये उद्गार जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने 92.7 बिग एफएम व खुलासा पोर्टल की ओर से नववर्ष 2020 के प्रकाशित कैलेण्डर के विमोचन अवसर पर व्यक्त किये। गौतम ने कहा कि वास्तव में बीकानेर की कला,संस्कृति और विरासत पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखती है। बीकानेर के वैभव की यह चमक बरकरार रहे। यहीं अपील मैं बीक ानेरवासियों से करता हूं। उन्होंने कहा कि कैलेण्डर में ऊंट उत्सव,धार्मिक स्थलों और विशिष्टता का समावेश वाकिय काबिले तारीफ है। इससे देशी-विदेशी पर्यटकों और आने वाली पीढ़ी को इनकी महत्ता और गौरव को रेखांकित करेगी। उन्होंने आरजे रोहित को सामाजिक सेवाओं के लिये किये गये कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में प्रशासन को सहयोग करने और जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

इस मौके पर 92.7 बिग एफएम के आरजे रोहित,खुलासा के सम्पादक जयनारायण बिस्सा,एफएम के सेल्सहैड निखिल महला,श्रीमती उमादेवी भतमाल मैमोरियल नांगल कैंसर हॉस्पिटल के डॉ जितेन्द्र नांगल,संभव हॉस्पिटल की डॉ संतोष सुथार,पीएस इनवेस्टमेंट्स के पीयूष संगारी,विनोद एग्रो इन्डस्ट्रीज के अंकित बाफना,संजय स्वामी,सूरज पारीक मौजूद रहे। कैलेण्डर में टी एन ज्वैलर्स,सिन्थेसिस,रॉयल बीकानेर,डीमासऑटोमोबाईल्स प्रा लि आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26