बीकानेर में इस ग्राम विकास अधिकारी को नहीं लगता कोरोना से डर, पुलिस जवान को कहे अपशब्द, कैसे रूकेगा संक्रमण, देखें वीडियो - Khulasa Online बीकानेर में इस ग्राम विकास अधिकारी को नहीं लगता कोरोना से डर, पुलिस जवान को कहे अपशब्द, कैसे रूकेगा संक्रमण, देखें वीडियो - Khulasa Online

बीकानेर में इस ग्राम विकास अधिकारी को नहीं लगता कोरोना से डर, पुलिस जवान को कहे अपशब्द, कैसे रूकेगा संक्रमण, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर में बेहद भयानक है। कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार व गहलोत सरकार भरसक प्रयास कर रही है। गहलोत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना ग्राफ को लेकर कलक्टर नमित मेहता बेहद गंभीर है। इस कोरोना काल में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी का जज्बा वाकई में युद्ध जैसा है। लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी ऐसे है जो सरकार की गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे और हमारे योद्धा पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी के साथ पेश आते है। इसका वाकया शुक्रवारको देखने को मिला। अगर हमारे योद्धा के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो कोरोना कैसे रूकेगा ?
इस वीडियो में जो शख्स पुलिस के जवान से उलझ रहा है यह है किशनाराम कड़वासरा मिठडयि़ा जो सरकारी पद पर कार्यरत हैं। किशनाराम कड़वासरा के पास 3 ग्राम पंचायतों गोगडियाला,बीकमपुर एवं मोडायत के ग्राम सेवक का चार्ज है।
आज बीकानेर में जब पुलिस वालों ने इन्हें रोका तो इन्होंने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस वालों के लिए अपशब्द एवं उनके के साथ गाली गलौच करने लगा। अब इप महाशय को कौन समझाए कि ये पुलिस वाले किसके लिए कर रहें हैं।। एक सरकारी कर्मचारी का दायित्व होता है कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और दूसरों को भी पालन करने की सलाह दे। पर ये महाशय खुद सरकारी कर्मचारी होते हुए गाइडलाइन की धज्जियां उ?ा रहे हैं।
इनका दायित्व है कि ये अपनी ग्राम पंचायतों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाए पर ये तो अपनी चमचागीरी के दम पर पुलिस वालों पर रौब झाड़ रहा है। सरकार को आम नागरिकों पर कार्यवाही करने से पहले अपने इन कर्मचारियों को सुधारना जरूरी है। डब सरकारी कर्मचारी इस प्रकार की हरकतें कर रहा है तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=NHD2PMPqkKQ

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26