उपभोक्ता दिवस पर होगा सम्मान समारोह

उपभोक्ता दिवस पर होगा सम्मान समारोह

बीकानेर। जिला रसद विभाग और शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच द्वारा 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन कि या जाएगा। चेयमैन डॉ मेघराज आचार्य ने बताया कि टाउन हॉल में होने वाले इस सम्मान समारोह में राजेन्द्र अग्रवाल,नेमीचंद गहलोत,भंवर बडगुजर,हड़मान कड़ेला,अशोक कच्छावा,श्रीमती हेमलता जैन,मधु शर्मा,मेघराज नांगल,एम रफीक कादरी,इकरामुद्दीन,दिनेश दिवाकर,जवाहर जोशी,मेघा हर्ष,सौरभ आचार्य का सम्मान किया जाएगा। सचिव खुशाल चंद व्यास ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,विशिष्ट अतिथि घनश्याम आचार्य,उप महापौर राजेन्द्र पंवार होंगे। जबकि अध्यक्षता रामेश्वरानंद महाराज करेंगे। इस मौके पर बतौर अतिथि डी पी पच्चीसिया,रामरतन धारणियां,राजेश चूरा,पाबूदान सिंह राठौड़,औकारमल ढाल,आनंद सिंह सोढ़ा,दुर्गादास छंगाणी,अनूप गहलोत,शांतिलाल मोदी,मानसिंह नरूका व शकुन्तला राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |