स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - Khulasa Online स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - Khulasa Online

स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

बीकानेर। आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल के परिसर में शाला प्रधान अपूर्वा हर्ष की अध्यक्षता में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर गौरव पारीक (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर जितेन्द्र आचार्य (दन्त विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर रित्विक अग्रवाल (सीनियर रेजीडेन्ट फिजिशियन) उपस्थित रहे। कैंप में तीनों डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय के 250 (ढाई सौ) विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप किया गया। उन्होंने बच्चों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां एवं अन्य सामग्री वितरित की। शाला प्रभारी हरिप्रसाद व्यास ने बताया कि वर्तमान मौसम में बच्चो पर सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्कूली बच्चों को सुबह की ठंडी हवा में निकलना पड़ता है, जो सबसे ज्यादा नुकसानदेह होती है। इससे श्वांस की समस्या, सर्दी, खांसी, फ्लू जैसी बीमारियाँ हो जाती हैं। बदलते हुए मौसम में भी ये बीमारियाँ आम हैं। हाथ, खाने और मुंह की बीमारी, पेट-दर्द, कंजंक्टिवाइटिस, कान का संक्रमण इत्यादि बच्चों में सबसे आम बीमारियां हैं। लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। बच्चों में होने वाली बीमारियों का इलाज दवाइयों से हो जाता है, लेकिन साफ-सफाई और सावधानी रखने से इन बीमारियों को होने से पहले ही रोका जा सकता है इसलिए बच्चों में नियमित जांच और देखभाल की आवश्यकता है और स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए नियमित व्यायाम, साफ-सफाई एक महत्वपूर्ण कदम साबित होता है।चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर सभी डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस शिविर में शाला की ओर से राजकुमारी व्यास, पूजा मूंधड़ा, रितु पारीक, मुकेश व्यास, अमन गहलोत आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26