हथियार तस्कर रेलवे कर्मचारी के घर पर ले रखी थी शरण

हथियार तस्कर रेलवे कर्मचारी के घर पर ले रखी थी शरण

बीकानेर। खतरनाक हथियार तस्कर अमीन ने रामपुरा बस्ती में एक रेलवे कर्मचारी के यहां शरण ले रखी थी। सूत्रों के मुताबिक एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कोटगेट, सदर, नयाशहर व बीछवाल एसएचओ को तुरंत बुलाया। जिसके बाद चारों थानों के एसएचओ अपनी टीम सहित पांच गाडिय़ों में रामपुरा पहुंचे। बताया जा रहा है कि अमीन को शरण देने वाले रेलवे कर्मचारी का नाम गोपाल धोबी है।

Join Whatsapp 26