आबकारी सिपाहियों को चकमा देकर शराब तस्कर फरार - Khulasa Online आबकारी सिपाहियों को चकमा देकर शराब तस्कर फरार - Khulasa Online

आबकारी सिपाहियों को चकमा देकर शराब तस्कर फरार

खुलासा न्यूज बीकानेर। टॉयलेट के लिए ले जाते सिपाहियों से हाथ छुड़ाकर भागा आरोपी जाकिर, सदर थाने में मुकदमा दर्ज अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोर्ट परिसर में आबकारी सिपाहियों को टॉयलेट जाने के बहाने चकमा देकर फरार हो गया। देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया। आबकारी विभाग ने इन्द्रा कॉलोनी में नई मस्जिद के पास रहने वाले जाकिर हुसैन (23) को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया था।
आबकारी थाने का सिपाही हरिसिंह और चतरसिंह उसे कोर्ट में पेश करने ले गए थे। सिपाही हरिसिंह की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह साथी सिपाही चतरसिंह के साथ करीब 2.30 बजे सरकारी वाहन से जाकिर को लेकर कोर्ट परिसर पहुंचे थे। वहां मजिस्ट्रेट के मीटिंग में होने से उन्हें यहीं रुकना पड़ा। शाम को 6-6.30 बजे मजिस्ट्रेट अपनी सीट पर आए। जाकिर ने लघुशंका जाने के लिए कहा। उसे ले जाने लगे तो अचानक वह छुड़ाकर फरार हो गया। उसने भीड़ का फायदा उठाया और कोर्ट परिसर से बाहर भाग गया। उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सदर एसएचओ महावीरप्रसाद ने बताया कि आबकारी पुलिस की हिरासत से गिरफ्तार आरोपी के भागने का मुकदमा दर्ज किया है। जोन अधिकारी को पता नहीं, डीओ का मोबाइल नो-रिप्लाई आबकारी पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह राठौड़ का मोबाइल लगतार नो-रिप्लाई था। जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजीतसिंह राजावत को घटना की जानकारी ही नहीं थी। इस संबंध में उनसे पूछा गया तो अनभिज्ञता जताई। कहा, हिरासत से आरोपी के भागने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। किसी ने बताया भी नहीं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26