डूंगर काॅलेज प्रशासन ने की छात्र संघ चुनाव की तैयारियां - Khulasa Online डूंगर काॅलेज प्रशासन ने की छात्र संघ चुनाव की तैयारियां - Khulasa Online

डूंगर काॅलेज प्रशासन ने की छात्र संघ चुनाव की तैयारियां

बीेकानेर  ।  राजकीय डूंगर काॅलेज में आगामी 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि डाॅ. रविन्द्र मंगल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डाॅ. जी.पी.सिंह व डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा डाॅ. आर.एस.वर्मा एवं डाॅ. बजरंग सिंह राठौड़ को उप मुख्य निर्वाचन अधिकरी बनाया गया है। साथ ही डाॅ. मीरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक 18 सदस्यी संचालन समिति का भी गठन किया गया है जो प्रतिदिन कमरा संख्या 14 में चुनाव संबंधी कार्यों को संचालित करेगी। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में अपीलेट आॅथोरिटी स्वयं प्राचार्य होगें, चेयरमैन डीन छात्र कल्याण डाॅ. ए.के.यादव, वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. संध्या जैन एवं जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं एक-एक छात्र-छात्रा नामित प्रतिनिधि को सदस्य मनोनीत किया गया है।

डाॅ. नरेन्द्र नाथ तथा डाॅ. राजेन्द्र पुरेाहित लिंग दोह समिति संबंधी कार्य सम्पादित करेगें। डाॅ. ज्योति कपूर भार्गव को चुनाव व्यय एवं वित्तीय जवाबदेही समिति का संयोजक बनाया गया है। प्राचार्य डाॅ.कौशिक ने मंगलवार को सभी समितियों की एवं आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए लिंग दोह समिति एवं समय समय पर राज्य सरकार से प्राप्त आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शांति एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के हर सम्भव प्रयास किये जावेंगे तथा महाविद्यालय में विभिन्न्ा स्थानों पर लगे पोस्टरों को तुरन्त हटाने का कार्य किया जावेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26