पार्षद की अनूठी पहल,वार्ड में बांटे कपड़े के थैले,पूछा क्या है शहर की तीन बड़ी समस्या - Khulasa Online पार्षद की अनूठी पहल,वार्ड में बांटे कपड़े के थैले,पूछा क्या है शहर की तीन बड़ी समस्या - Khulasa Online

पार्षद की अनूठी पहल,वार्ड में बांटे कपड़े के थैले,पूछा क्या है शहर की तीन बड़ी समस्या

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमिटी,कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी व राजीव यूथ क्लब के संयुक्त तत्त्वाधान में वार्ड न 56 में घर घर जाकर प्लास्टिक मुक्त वार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और निशुल्क कपड़े के थैले वितरित किये गए। वार्ड पार्षद शिव शंकर बिस्सा नें बताया की जागरूकता अभियान की शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने की। बिस्सा नें बताया की प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू व राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला के नेतृत्व में प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में घर घर जाकर लोगों को जानकारी दी तथा प्रत्येक घर में दो दो कपड़े के थैले निशुल्क वितरित किये गए। साथ ही वार्ड में होने वाले विकास के कार्य में वार्डवासिओं की आवाज को शामिल करने और उनके व्यक्तिगत समस्या के समाधान के एक प्रारूप प्रत्येक घर में वितरित किये गए। 15 दिनों के अन्दर प्रारूप लोगों की जानकारी सहित वापस ली जाएगी। प्रारूप में वार्ड की तीन बड़ी समस्या, जिले की तीन बड़ी समस्या और आम आदमी की ब्यक्तिगत समस्या मांगी गयी है, प्राप्त समस्याओं को वार्ड सभा कर प्रात्मिक्ता के आधार पर जिला प्रशासन के सहयोग से निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी ने बताया की सफाई कर्मचारियों के द्वारा साथ साथ मोहल्ले की सफाई भी की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस की माहपौर प्रत्याशी अंजना खत्री,पार्षद पति सुरेंद्र टोडासरा,प्रफुल्ल हटीला,सुनील गेदर, अब्दुल वाहिद,जितेन्द्र जोशी, उमा सुथार, संतोष पडि़हार,शबनम बानो,शारदा नायक,विध्या खत्री,मुमताज़ शेख,ज्योति चौधरी,नवीन आचार्य,भीमराज सेवग,रघुवीर गर्ग, मुरलीधर गहलोत,चोरूराम चांवरिया, जाकिर नागौरी, फूसाराम,नवीन बिश्नोई,किशन किराडू,देवानन्द चांवरिया, लक्ष्मीकांत बिस्सा,बसंत रंगा,देवेंद्र व्यास, बंटी तेजस्वी, सीताराम जाट, अशोक चौधरी,करण सारस्वत,नानू बोहरा,मालचंद सारस्वत ,मनीष, रामचंद्र ओझा,राजू पारीक,उमेश पुरोहित आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26