तकनीकी शिक्षा के साथ चरित्र विकास जरूरी: चारण - Khulasa Online तकनीकी शिक्षा के साथ चरित्र विकास जरूरी: चारण - Khulasa Online

तकनीकी शिक्षा के साथ चरित्र विकास जरूरी: चारण

बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रदर्शनी सृजन-2020 एवं केरियर काडंसलिंग उड़ान-2020 का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के टेक्सटाईल डिजाईन, कॉस्ट्यूम डिजाईन एवं इलैक्ट्रोनिक्स विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविधालय के कुलपति प्रो एच.डी. चारण एवं विशिष्ट अतिथि जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक मन्जू नैण थे। उद्घाटन सत्र का आगाज सरस्वती पूजा एवं गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में राजस्थान वूलन संघ अध्यक्ष कमल कल्ला, समाज सेविका डॉ अर्पिता गुप्ता, एसबीआई बैंक के डीजीएम बिपिन कुमार, वरिष्ठ उद्योगपति शान्तिलाल बोथरा, खादी मंदिर संघ के मन्त्री इन्दूभूषण गोयल, ऑरेकल कम्पनी प्रबंधक राहुल शर्मा एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य प्रो के.के.चौधरी एवं एन.के. शर्मा उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। प्रो चारण ने अपने उद्बोधन में तकनीकी शिक्षा के अर्जन के साथ कौशल विकास एवं चरित्र विकास कर एक जिम्मेदार इंसान बनने की सलाह दी तथा सैद्वान्तिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान एवं योग्यता उन्नयन करने पर बल दिया। मंजू नैण ने उधोग विकास उद्यमिता एवं कौशल विकास से जुड़ी सरकारी नीतियों के बारें में बताया। कार्यक्रम में सभी अतिथि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

छात्र शाखा प्रभारी नीलम राजपुरोहित ने सभी अतिथियों एवं स्टाफ, छात्राओं और मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आई.आई.आई. सैल के श्रीमती दिप्ति कश्यप के निर्देशन में केरियर काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी दी गई तथा विभागाध्यक्ष निशि कौशिक एवं सेल्विना सबेस्टियन के निर्देशन में अतिथियों को टेक्टाईल विभाग की प्रदर्शनी में अवलोकन कराया गया। समस्त अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी को खूब सराहा गया तथा छात्राओं का उत्साहवर्धक किया गया। उद्घाटन सत्र का समापन अतिथियों के कर कमलो से वृक्षारोपण कर किया गया। कार्यक्रम के सफल संचलान में लेखा शाखा से सहायक लेखाधिकारी रणजती सिंह राठौड़ का सहयोग सराहनीय रहा ।

मीडिया प्रभारी डॉ उमाकान्त व्यास ने बताया की प्रदर्शनी एवं केरियर काउंसलिग का कार्यक्रम गुरूवार सांय 05 बजे तक रहेगा जिसमें कई विद्यालय-महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ भी खुली रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26