बीकानेर- पीबीएम में महिला ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म, डॉ. बेनीवाल ने बताया विचित्रता का यह कारण, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online बीकानेर- पीबीएम में महिला ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म, डॉ. बेनीवाल ने बताया विचित्रता का यह कारण, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

बीकानेर- पीबीएम में महिला ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म, डॉ. बेनीवाल ने बताया विचित्रता का यह कारण, पढ़ें पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चे कोई आईसीयू में रखा गया है। बताया जाता है कि बच्चा सामान्य बच्चों से अलग है। इस बीमारी को  Harlequin Ichthyosis नाम से जाना जाता है और माना जा रहा है । 

विचित्र बच्चे के जन्म की जानकारी मिलने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे को देखने के बाद कोई ईश्वरीय चमत्कार मान रहा था, तो कोई कुछ और। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बेनीवाल ने बताया कि ऐसा आनुवंशिक विकार (Genetic Disorder) के कारण हुआ होगा । 

बेनीवाल ने बताया कि मां के गर्भ में इक्थियोसिस व अन्य रोग की वजह से बच्चे का समुचित विकास नही हो पाता है। इस कारण ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं।

उन्होंने बचाव के संबंध में बताया कि अगर गर्भावस्था के दौरान महिला के अल्ट्रासाउंड स्कैन में इस बीमारी का पता चल जाए तो, इसका उपचार गर्भ में ही किया जा सकता है ।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26