बीकानेर : अचानक बाजार बंद होने से असमंजस में आमजन, प्रशासन ने की अपील, आप भी जानिए - Khulasa Online बीकानेर : अचानक बाजार बंद होने से असमंजस में आमजन, प्रशासन ने की अपील, आप भी जानिए - Khulasa Online

बीकानेर : अचानक बाजार बंद होने से असमंजस में आमजन, प्रशासन ने की अपील, आप भी जानिए

– सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा का नोखा आने का असर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। त्यौहारों के मौके पर विशेष रूप से संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। कलक्टर मेहता द्वारा गठित विशेष दल द्वारा बीते कल यानि सोमवार को दो करोड़ का मावा नष्ट करवाकर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के बाद से जिले में मिलावटखौरों में हड़कंप सा मचा हुआ है। आज सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा, एसडीएम रमेश देव, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद ने नोखा में एक मिठाई के कारखाने में छापा मारा, मौके पर घटिया मावा पकड़ा और जैन मिष्ठान भंडार के काखाने पर देशी घी के नमूने लिए।
सीएमएचओ डॉ. मीणा के नोखा आने के बाद सदर बाजार मिर्ची पट्टे में स्थित दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद कर दी। प्रशासन ने दुकानदारों से दुकानें खोलने की अील भी की। अचानक बाजार बंद से आमजन कन्फ्यूजड हो गए कि क्या नोखा में कोरोना के कहर के कारण दुकानों को बंद करवाया जा रहा है। इसके बाद पता चला कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान ेके तहत विशेष टीम नोखा पहुंचने से मिलावटखौरों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि मिलावटखौरों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26