बीकानेर: पिता के सामने बेटियों पर तान दी पिस्तौल फिर.., जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

बीकानेर: पिता के सामने बेटियों पर तान दी पिस्तौल फिर.., जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

– पांचू पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता के सामने बेटियों पर पिस्तौल तान देने व मारपीट करने व हजारों रुपए चुराकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 12 जून की सुबह 11.30 बजे जयसिंहदेसर मगरा में हुई। इस संबंध में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

यह है पूरा मामला
मदनगोपाल पुत्र किशनाराम बिश्नोई निवासी ग्राम जयसिंहदेसर मगरा ने दर्ज करवाये मामले में बताया कि 12 जून सुबह 11.30 सुबह मैं व मेरी दो पुत्रियां रामस्नेही व वृहस्पती को साथ लेकर अपना घर संभालने घर पहुंचा तथा घर में तीनों बैठे थे कि अवैध रुप से लाठियां लेकर अशोक, गणेश प्रसाद पुत्र देवीलाल जाति बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा आए तथा मेरी दोनो पुत्रियो को बाल पकड़कर, घसीटकर अपने घर ले गए तथा गणेशप्रसाद ने पिस्तौल तानकर धमकी दी कि बोलगई तो जान से मार देगे। फिर उन दोनो को थाप मुक्को से मारपीट की। अशोक व गणेश प्रसाद लाठी एवं सरीये लेकर कमरे में आए तथा अशोक ने जान से मारने की नियत से सिर में सरीये की मारी तथा फिर दोनों ने मैरे काफी चोटे मारी। उन दोनो ने मेरे पास जो ग्यारह हजार रुपये छीन लिए तथा दो कानों की बाली भी छीन ली। रोला सुनकर मेरा भाई शिवराज व मेरे पिता किशनाराम भागकर आए तथा छुडवाया फिर मुझे अस्पताल ले गए ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |