कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचने पर मामला दर्ज - Khulasa Online कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचने पर मामला दर्ज - Khulasa Online

कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचने पर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीच बाजार दुकान में बजाज कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाला दुकानदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कोलायत थाने के हैड कानि श्रवण के अनुसार बजाज कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि कोलायत के मुख्य बाजार में एक दुकानदार उनके ब्रांड के डुप्लीकेट ब्रांड का माल बेच रहा है।
पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो यहां लाखो रूपए का नकली माल मिला जिस पर बजाज कंपनी अंकित है लेकिन वह बजाज द्वारा नहीं बनाया गया है। इस पर आरोपी दुकानदार रामलाल कुम्हार को गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने 10 सिलाई मशीन, 52 छत्त पंंखे व 54 गैस चूल्हे जब्त किए हैं। चूल्हे इलेक्ट्रॉनिक बताए जा रहे हैं। आरोपी यह डुप्लीकेट माल किससे खरीदता है आदि विषयों की जानकारी अनुसंधान के बाद हो पाएगी। आरोपी पर कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 व 65 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी जगदीश सिंंह करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26