बीकानेर- गोली से घायल हुई, लडख़ड़ाती हुई चढ़ी, तडफ़ती हुई मर गई

बीकानेर- गोली से घायल हुई, लडख़ड़ाती हुई चढ़ी, तडफ़ती हुई मर गई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर की रोही में एक शिकारी ने मादा हिरण को घायल कर दिया। घायल लडख़डा़ती हुई मादा हिरण टीले पर चढ़ गई पर तडफ़ती हुई मर गई। इस घटना के बाद पूरे दिन बीछवाल पुलिस के पांच जवान, वह और उनकी टीम, ग्रामीण तथा जीव रक्षक आरोपी की तलाश करते रहे लेकिन आरोपी नहीं मिला ना ही कोई सुराग मिला।
क्षेत्रीय वन अधिकारी लूणकरसर व बीकानेर मनरूप गोस्वामी ने बताया कि रोही में आ सुबह अज्ञात शिकारी ने हिरण का शिकार किया। घायल हिरण लडखड़़ाता और तडफ़ता हुआ टीले पर चढ़ गया। पास खेत में काम कर रहे मजदूरों ने गोली की आवाज सुनी तो वह भी टीले की तरफ भागे। दूसरे टीले से अज्ञात व्यक्ति के भागते हुआ दिखे लेकिन ग्रामीण उसे पीछे से ही देख पाए। वहीं हिरण टीले पर पहुंचते ही तडफ़ता हुआ मर गया। गोस्वामी ने बताया कि पूरे दिन बीछवाल पुलिस के पांच जवान, वह और उनकी टीम, ग्रामीण तथा जीव रक्षक आरोपी की तलाश करते रहे लेकिन आरोपी नहीं मिला ना ही कोई सुराग मिला। गोस्वामी का कहना है कि हिरण के शव का पोस्टमार्टम करवाके उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही गोली लगने की पुष्टि हो पाएगी। बताया जा रहा है कि शिकार मादा हिरण का हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |