बीकानेर- चिंगारी ने छीन लिए अरमान, अब कैसे होगा पोते इलाज ?, देखें वीडियो

बीकानेर- चिंगारी ने छीन लिए अरमान, अब कैसे होगा पोते इलाज ?, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत तहसील के एक गांव में बुधवार को एक किसान के आशियाने में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । ऐसे में पूरा सामान स्वाहा हो गया।  झझु गांव में कल बुधवार को गरीब पेमाराम नायक का आशियाना अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गया । जिससे पेमाराम पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा । गहरी नींद में सोया पेमाराम के परिवार पर प्रात: 4 बजे अचानक आग लगने से उसकी आंख खुली , जब तक वह पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाता तब तक पूरा आशियाना जलकर स्वाहा हो गया ।  पेमाराम ने रोते हुए बताया कि उसके पोते के हार्ट में छेद हैं ।उसके लिए उसने ईट भ_ा मालिक से एक लाख की राशि पेश की ली थी । जिससे वह उसका इलाज करवा सके । परंतु अचानक आग लगने से घर में रखे सारे रुपए तो जले ही साथ ही घर में रखा 5 बोरी गेहूं , 3 बोरी मोठ , 3 बोरी मूंग , तीन बोरी गवार आदि जल गए ।वहीं सोने की रखड़ी , पाजेब एवं मंगलसूत्र भी जलकर स्वाहा हो गया ।

उचित मुआवजा देने की मांग
पेमाराम ने रून्दे गले से बताया कि वह अपने पोते के हार्ट का इलाज करवाने के लिए लाख रुपए जो पेशगी लिए थे वह समस्त राशि जलकर स्वाहा हो गए । उसने बिलखते हुए कहा कि अपने पोते का इलाज कैसे करवाएगा । नायक भील युवा विकास समिति के अध्यक्ष घमुराम नायक ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन शीघ्र ही उचित मुआवजा देने और पीडि़त परिवार के पोते का प्रशासन स्तर पर नि: शुल्क इलाज करवाने की व्यवस्था करें । इस मौके पर सरपंच मूलचंद सेवग , चेनाराम नायक , बाबूलाल इलमुदीन , फरीद मोहम्मद आदि उपस्थित रहे ।

 

https://www.youtube.com/watch?v=21iFji5wREU&feature=youtu.be

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |