बीकानेर से बड़ी खबर- बीकेईएसएल पर भरोसा बरकरार, जांच में खरे उतरे मीटर - Khulasa Online बीकानेर से बड़ी खबर- बीकेईएसएल पर भरोसा बरकरार, जांच में खरे उतरे मीटर - Khulasa Online

बीकानेर से बड़ी खबर- बीकेईएसएल पर भरोसा बरकरार, जांच में खरे उतरे मीटर

– जांच में एक भी मीटर में कोई छेडछाड नहीं पाई गई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर के आदेश पर जोधपुर डिस्कॉम की ओर से की गई तकनीकी जांच में बीकेईएसएल के लगाए मीटर सही पाए गए है। डिस्कॉम ने बीकेईएसएल की ओर से लगाए गए नए मीटरों की सूची में से अपने स्तर पर चयनित 10 उपभोक्ताओं की मीटरों के समानान्तर अपना मीटर लगाकर सघन जांच की थी। इसमें सभी मीटर सही पाए गए। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट््टाचार्य ने बताया कि शहर के कुछ उपभोक्ताओं द्वारा कम्पनी के नए मीटरों के तेज चलने की शिकायतों को देखते हुए जिला कलक्टर Ÿ कुमार पाल गौतम ने जोधपुर डिस्कॉम को अपने स्तर पर उपभोक्ताओं की मीटरों की मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद डिस्कॉम ने बीकेईएसएल को बताए बिना 350 से अधिक मीटरों की उपभोक्ताओं की मौजूदगी में मौके पर जाकर जांच की जिसमें सभी मीटर सही पाए गए। इसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी गई। इसके बाद भी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के स्तर पर मीटरों के तेज चलने के मामले को लेकर आंदोलन किए गए। इसके बाद जिला कलक्टर ने पुन: जोधपुर डिस्कॉम को पायलट मीटर लगाकर बीकेईएसएल के लगाए गए मीटरों की जांच करने के निर्देश दिए। भट््टाचार्य ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश देने के बाद बीकेईएसएल ने पिछले दो साल में अपने लगाए गए 42 हजार मीटरों की सूची डिस्कॉम को सौंप दी। डिस्कॉम ने 23 जनवरी को अपने स्तर पर सूची में से 10 उपभोक्ताओं के मीटरों के सामनान्तर 10 पायलट लगा दिए। गत 10 फरवरी को डिस्कॉम के अधिकारियों ने इन 10 मीटरों व पायलट मीटरों की जांच की जिसमें सभी मीटरों की रीडिंग समान पाई गई। जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जांच में पाया गया कि सभी मीटर सही अवस्था में कार्यरत है। एक भी मीटर में कोई छेडछाड नहीं पाई गई। इसके बाद पायलट मीटर हटा लिए गए। उधर, जिला कलक्टर की ओर से नगर निगम के आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति भी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26