12वीं विज्ञान वर्ग सीबीएसई में सिंथेसिस का श्रेष्ठतम प्रदर्शन - Khulasa Online 12वीं विज्ञान वर्ग सीबीएसई में सिंथेसिस का श्रेष्ठतम प्रदर्शन - Khulasa Online

12वीं विज्ञान वर्ग सीबीएसई में सिंथेसिस का श्रेष्ठतम प्रदर्शन

बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंन्सटीट्यूट के छात्रों का सीबीएसई विज्ञान वर्ग में ऐतिहासिक परिणाम रहा है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान की वंशिका राजपुरोहित ने 96%,साक्षी पालेचा  ने 94.80 %,सुमन गोदारा ने 94.20%, पायल सुथार ने 94.20%, सूरतगढ़ के रजत मुंड ने 94% तथा  तरंग चावला ने 93.80%  अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा देशनोक के छात्र ओंकार सिंह ने बायोलॉजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने 90%  या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं इसके अलावा 17 विद्यार्थियों ने 85.90%  तथा 18  विद्यार्थियों ने 80.85%  अंक प्राप्त किए हैं।

12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु नीट 2020 क्रैश कोर्स व नीटध्आईआईटी जेईई 2021 के टारगेट बैच के ऑनलाइन कोर्स के लिए नया फैज 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस हेतु विद्यार्थी https://www.synthesis.ac.in/  या Google Play Store  से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.synthesis.courses  डाउनलोड कर ज्वाइन कर सकते हैं।फोटो संलग्न:-1. वंशिका राजपुरोहित2. साक्षी पालेचा3. सुमन गोदारा4. पायल सुथार5. रजत मूण्ड6. तरंग चावला

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26