कश्मीर में सेना का बदला:आम लोगों की हत्याओं के बाद आर्मी ने 9 एनकाउंटर में 13 आतंकी मारे, - Khulasa Online कश्मीर में सेना का बदला:आम लोगों की हत्याओं के बाद आर्मी ने 9 एनकाउंटर में 13 आतंकी मारे, - Khulasa Online

कश्मीर में सेना का बदला:आम लोगों की हत्याओं के बाद आर्मी ने 9 एनकाउंटर में 13 आतंकी मारे,

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्दों की पहचान उमर मुस्ताक खांडे और शाहीद बशीर के तौर पर हुई है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि खांडे श्रीनगर के बघाट में 2 पुलिसकर्मियों (SgCT मोहम्मद यूसुफ और Ct सुहैल आह) की हत्या में शामिल था। साथ ही वह अन्य आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा रहा है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि नागरिक हत्याओं के बाद 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी मारे गए हैं। श्रीनगर में 5 में से 3 आतंकवादियों को हमने 24 घंटे से भी कम समय में ढेर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बचे 2 दहशतगर्दों को भी जल्द ही मार गिराएंगे।

पुंछ एनकाउंटर के दौरान JCO समेत 2 जवान लापता
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार से चल रहे एनकाउंटर में जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) समेत 2 जवान लापता हो गए हैं। सेना ने इसे लेकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान दो सैनिक- राइफलमैन योगंबर सिंह और राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी शहीद हो गए थे। इसी इलाके में चार दिन पहले सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इनके शवों को निकालना सेना के लिए एक बड़ी चुनौती थी। जवानों को बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ना पड़ा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26