राजस्थान पुलिस में मचा हड़कंप, लॉ एंड आर्डर आईजी ने जारी किए ये आदेश - Khulasa Online राजस्थान पुलिस में मचा हड़कंप, लॉ एंड आर्डर आईजी ने जारी किए ये आदेश - Khulasa Online

राजस्थान पुलिस में मचा हड़कंप, लॉ एंड आर्डर आईजी ने जारी किए ये आदेश

जयपुर।

राजस्थान पुलिस में सभी अवकाश रद्द कर दिए है। पंचायत चुनाव को लेकर की जाने वाली कानून व्यवस्था को देखते हुए लॉ एंड आर्डर आईजी हवासिंह घुमारिया ने सोमवार को यह आदेश जारी कर दिए है।
आईजी की ओर से राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक, जोधपुर, किशनगढ़ पीटीएस के प्रधानाचार्य, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त, सभी रेंज आईजी, एसपी, जीआरपी एसपी, आरएसी के सभी कमांडेंट, हाडीरानी बटालियन, महाराणा प्रताप, एसडीआरएफ, प्रशिक्षण संस्थान को आदेश जारी किए गए है
विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी अवकाश पर प्रतिबंध
आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दौरान अत्यधिक पुलिस बल के नियोजन के मध्यनजर विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव-2020 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद 8 जनवरी को नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 9 जनवरी को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे। पहला चरण में 3847 पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26