शिक्षा से ही ग्रामीण क्षेत्र का सर्वागीण विकास:बेनीवाल - Khulasa Online शिक्षा से ही ग्रामीण क्षेत्र का सर्वागीण विकास:बेनीवाल - Khulasa Online

शिक्षा से ही ग्रामीण क्षेत्र का सर्वागीण विकास:बेनीवाल

खुलासा न्यूज,हेमेरा। ग्रामीण सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा की महती भूमिका है,शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाए परचम लहरा रही हैं।यह उदगार राजेरा के रा उ मा विद्यालय में रमसा के द्वारा बने कक्षा कक्ष के उदघाटन व वार्षिकोत्सव में पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने व्यक्त किये। बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेरां के वार्षिकोत्सव में शिरकत कर रमसा के तहत बने पाँच कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया । बेनीवाल ने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुये छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उपस्थति ग्राम वासियो के अभाव अभियोग सुनें । बेनीवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं व भामाशाहों का सम्मान किया ।
इस अवसर पर राजेरा सरपंच महेन्द्र गोदारा ने विध्यालय के लिये किचन टीन शेड व तीन कक्षा कक्ष, पशु चिकित्सालय प्राथनिय स्वास्थ्य केन्द्र ट्युबैल पानी की टंकी व राजेरां से पुनरासर सड़क व रोडवेज बस सेवा शुरू करने की माँग की कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी देवी सहाय सैनी रमसा के हेतराम सारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सुखराम गोदारा,जीवराज पुगलिया सहित जमप्रतिनियों का सम्मान किया गया । प्रधानाचार्य रमेश हुरकट ने सभी का आभार जताया । वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सरस्वती वंदन किया । राजेरां युवा विकास संस्था के कोजुराम सारस्वत ने विध्यालय से पढ़कर डॉक्टर सीए व्यापारी व अन्य सरकारी सेवाओं में नाम रौशन करने वालों पर गर्व जताया।कार्यक्रम में बडी संख्या में अभिभावकों व ग्रामीणों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26