
सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग,मां का रो-रो कर बुरा हाल



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ढाई साल के नौनिहाल की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी मिली है कि पिकअप की टक्कर से ढाई साल के दिनेश गंभीर घायल हो गया। जिसे तत्काल पीबीएम ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया। सेरूणा निवासी मुनीराम ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया की मैं और मेरे बड़े भाई रामकिशन बच्चों सहित खेत में रहते है और सोमवार शाम को मैं भाई रामकिशन के पुत्र शिशपाल के खेत गया। पूनरासर की ओर से आ रही आरजे 07 जीसी-3474 पिकअप दूध लेने आई और शिशपाल अपने खेत के रास्ते पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था मैं भी उसके पास ही खड़ा था। शीशपाल का ढाई वर्षीय पुत्र दिनेश रास्ते पर हमारे साइड ही खड़ा था। पिकअप चालक खिराजनाथ पुत्र तिलोकनाथ निवासी पूनरासर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइड में खड़े बालक दिनेश के टक्कर मार दी। टक्कर में दिनेश के चोटें आई व बेहोश हो गया। परिजन बालक को लेकर पूनरासर पीएचसी लेकर गए व वहां से पीबीएम लेकर गए जहां बालक की मृत्यु हो गई।

