बीकानेर: अगर आप जाकर आए हो इस बैंक तो तुरंत हो जाओं सावधान, क्योंकि बैक में बैठा था कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी - Khulasa Online बीकानेर: अगर आप जाकर आए हो इस बैंक तो तुरंत हो जाओं सावधान, क्योंकि बैक में बैठा था कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी - Khulasa Online

बीकानेर: अगर आप जाकर आए हो इस बैंक तो तुरंत हो जाओं सावधान, क्योंकि बैक में बैठा था कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में किस तरह से सरकारी कर्मचारी ही सरकारी गाइड लाइन की धज्जिया उड़ा रहे है। जिसको लेकर अब तक सरकार व स्थानीय सख्त कार्यवाही करता नजर नही आ रहा है। ऐसी की घोर लापरवाही शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक बैंक में कोरोना को लेकर घोर लापरवाही सामने आयी है जहां एक संक्रमित कर्मचारी हजारों लोगों के संपर्क में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में मुख्य बाजार में स्थित स्टेट बैंक की चेस्ट ब्रांच में केश पर बैठने वाले कर्मचारी ने 2 दिन पहले बीकानेर में अपना कोरोना सैम्पल दिया था। लेकिन कार्मिक सैम्पल देने के बाद भी शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन बैंक आया और हजारों लोगों के साथ केश का लेन देन किया। शनिवार करीब 3.30 बजे कार्मिक के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया और बैंक को आनन फानन में बंद कर दिया गया। बैंक के सभी कर्मचारी बाहर आ गए और गार्ड के साथ बैंक में नोटों पर सेनेटाइजर छिड़का जा रहा है। संक्रमित कार्मिक अभी बैंक में ही है और प्रसाशन को सूचना देकर उसे एम्बुलेंस में बीकानेर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। अचानक चालू काम के दौरान बैंक बन्द करने से एक बार क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26