
जिला परिषद चुनाव : संघर्षशील जाखड़ ने किया जनसंपर्क, क्षेत्रवासियों को दिलाया विश्वास





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए है। ऐसे में वार्ड नंबर 29 से समाजसेवी व भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ के भतीजे देवकिशन जाखड़ बीजेपी से प्रत्याशी है। जो कि पिछले लंबे समय से सक्रिय है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्रवासियों के लिए संघर्ष किया है। भाजपा प्रत्याशी संघर्षशील देवकिशन का वार्ड में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
डोर टू डोर कर रहे है जनसंपर्क, क्षेत्रवासियों को समस्याएं निस्तारण करने का दिलाया विश्वास
वार्ड नंबर 29 से प्रत्याशी देवकिशन जाखड़ डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे है। जाखड़ को रामसरा, घाबरिया, इंद्रपाल सर गुसाईसर, इंद्रपाल सर बास, हीरावतान, राईकान, सांखलान, हथाणा, इन्द्रपाल सर, धर्मास, मिंगसरिया, नोसरिया, बड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, कुनपालसर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर ऊंचाईडा, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोगलीयान, सोनियासर गोदारान, रानासर, जाखासर पुराना, जाखासर नया, केऊ पुरानी, केऊ नई, बापेऊ, कल्याणसर नया, ऊपनी, कल्याणसर पुराना आदि के मतदाताओं का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है।

