युवराज सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, पूरे जिले में खुशी का माहौल

युवराज सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, पूरे जिले में खुशी का माहौल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जैसलमेर के सीमावर्ती गांव बेरसियाला के युवराज सिंह पुत्र गणपत सिंह बेरसियाला का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप 2024 वेट कैटिगरी 65 किलोग्राम में सिलेक्शन होने पर पूरे जैसलमेर जिले में बहुत खुशी का माहौल है। हाल ही के कुछ दिनों में जैसलमेर के युवाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी अद्भुत छाप छोड़ी है, जो संपूर्ण जैसलमेर वासियो के लिए गर्व का विषय है। युवराज सिंह वर्तमान में पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के छात्र हैं जो 13 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 यूनिवर्सिटी आफ जम्मू में हो रही वूशु चैंपियनशिप में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस तरह जैसलमेर के कई ग्रामीण इलाकों के युवा खेल में और पढ़ाई में अपने गांव का, अपने जिले का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। युवराज सिंह के पिताजी गणपत सिंह बेरसियाला वह भी अपनें टाइम के एक अच्छे स्पोर्ट्समैन रहें है और हाल ही में आर्मी से रिटायरमेंट है जिन्होंने जैसलमेर के लिए हॉकी के कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेले हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |