युवती को भगाने में मदद करने वाले पदमगिरी गुजरात से गिरफ्तार

युवती को भगाने में मदद करने वाले पदमगिरी गुजरात से गिरफ्तार

बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के सेंगाला धाम के पदमगिरी गुजरात पुलिस की गिरफ्त में है। हुआ यूं कि गुजरात के जाम्बा थाना क्षेत्र में भोपा जसवंत सिंह एक युवती को भगा ले गया। युवती को भगा ले जाने के बाद गुजरात के जाम्बा पुलिस लगातार इस भोपे व युवती का पीछा कर रही है, लेकिन ये भोपा व युवती पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार युवती को भगाने में सहयोग करने वाले जाम्बा पुलिस ने तीन सहयोगियों को दबोच लिया है। युवती के जीजा का कहना है कि भोपे जसंवत सिंह के संपंंर्क में रहने वाले बीकानेर के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सेंगाला धाम के पदमगिरी, एक ओर बाबा तथा पदमगिरी के ड्राइवर दिनेश ने मदद की। वे इनको लेकर गुजरात की तरफ चले गए। गुजराज में युवती के परिजनों के जान पहचान के लोग रहते है। वहां कॉल डिटेल के आधार पर गुजरात पुलिस ने सोमवार शाम को पदमगिरी, एक अन्य बाबा और उनके ड्राइवर को द्वारका के खम्भाडिय़ा थाना क्षेत्र से गिफ्तार कर लिया। लेकिन भोपा जसवंतसिंह व युवती यहां से कुछ घंटे पहले सोमवार सुबह निकल गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस की पकड़ में आए तीनों सहयोगियों को गुजरात पुलिस राजस्थान पुलिस को सुपुर्द करेगी। हालांकि इस मामले में अभी तक गुजरात की पुलिस ने पांचू पुलिस से संपंर्क नहीं किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |