युवाओं की टीम ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश





बीकानेर। दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूढऩे वाले युवा शिव प्रजापत ने आमजन के साथ व्यापारी वर्ग में भी अपनी संस्कृति की ओर लौटने का संदेश देने के उद्देश्य से जैन मार्केट और के.ई.एम रोड़ पर मिट्टी के दीपक और कपड़े के थैले बांटे तथा स्वदेशी अपनाने और पॉलीथिन का बहिष्कार करने की अपील की 7 इस पुनीत आयोजन में शिव के साथ
सोनू चड्ढा, वेद व्यास, विक्रम सिंह राजपुरोहित,निशांत गौड़, राजेश कौशिक,रमेश पौड़ , रामनिवास बिश्नोई, पुनमचंद घिंटाला, कैलाश बिश्नोई, सोहन लाल गोदारा, अमित रोझ,चिराग तनेजा,प्रखर मित्तल इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए। इन सभी ने व्यापारियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं पॉलीथिन का बहिष्कार करे बल्कि आपके प्रतिष्ठान पर आने वाले लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |