युवक व युवती की मौत

युवक व युवती की मौत

बीकानेर। सेरुणा थाना क्षेत्र के राजेडू गांव के एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हैड कांस्टेबल महेन्द्र व पूर्णमल ने बताया कि ओमप्रकाश जाट निवासी मसूरी हाल राजेडू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाणजा रामस्वरुप 20 पुत्र देवीलाल जाट निवरसी लिखमीसर दिखएााद उसके ढाणी पर आया था। करीब एक बजे नहाने के लिए पानी की डिग्गी पर नहाने गया था। नहाने के दौरान डिग्गी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुूंचकर घटना स्थल का मुआयना किया तथा शव कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। वहीं दूसरी घटना लूणकरनसर के पीपेंरा के चक 10 एककेडी में एक युवती की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सीआई ईश्वरानंद ने बताया कि पीपेरा के चक 10 एमकेडी निवासी राजपुत ने बताया कि पह अपने खेत में फव्वारे से सिंचाई कर रहा था। तब उसकी बहन सुनीता भी उसके साथ सिंचाई करवा रही थी लीकेजे ढूढते समय सुनीता का पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गई। जब डिग्गी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |