युवक से परेशान लड़की ने खाया जहर

युवक से परेशान लड़की ने खाया जहर

बीकानेर। युवक ने किशोरी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। परेशान होकर उसने जहर खा लिया, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सादोलाई निवासी किशोरी (15) के पिता की ओर से बज्जू थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से एक युवक उसकी बेटी को फोन पर परेशान कर रहा है। वह लगातार फोन कर पुत्री और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। तंग आकर उसकी पुत्री ने 15 जुलाई को सुबह आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सीओ कोलायत ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच एसएचओ बज्जू करेंगे। किशोरी अस्पताल में भर्ती है, अभी बयान नहीं दे पाई है। आरोपी के मोबाइल नंबर और नाम के आधार पर तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp 26