युवक से जबरन स्प्रे करवाने पर हुई मौत





बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे में रहने वाले एक युवक ने गुंसाईसर में रहने वाले तीन लोगों पर अपने पुत्र के साथ मारपीट करके उससे खेत में जबरन स्प्रे करवाया जिससे उसके स्प्रे चढऩे से उसकी मौत हो गई। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभुराम पुत्र हेमाराम ने नापासर पुलिस थाने में गुसांईसर में रहने वाले अखाराम पुत्र मेघाराम, राम कैलाश पुत्र अखाराम, जगदीश पुत्र अखाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इन लोगों ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली व जबरन फसल में स्प्रे करने के लिए उस पर दबाब बनाया। जब उसने खेत में स्प्रे किया तो उसके स्प्रे चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरपीएस सीओ एससी/एसटी प्रकोष्ट के पवन कुमार को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |