युवक ने किया बलात्कार दर्ज हुआ मामला

युवक ने किया बलात्कार दर्ज हुआ मामला

बीकानेर। नोखा पुलिस थाने में एक ही परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। इन दोनों मुकदमों की जांच एसआई रमेश कुमार कर रहे है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष एक ही परिवार के है। पहले मुकदमें में परिवादिया ने छह नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया तो अन्य ने किसी को नहीं बताने की धमकी दी। वहीं दूसरे मामले में परिवादिया ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ खोटा काम करने की कोशिश की। पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि लगाए गए इन संगीन आरोपों की सच्चाई जांच में पता चलेगी।

Join Whatsapp 26