युवक ने ऐसा कदम उठाया कि परिवार में मचा कोहराम






बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में 43 वर्षीय शख्स ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगलागनर निवासी लखूराम पुत्र चोरूराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई लालचंद पुत्र चोरूलाल (43) ने रोशनी घर चौराहा स्थित अपने घर में अकेला रह रहा था, जिसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।


