[t4b-ticker]

युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास

बीकानेर। रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का मामला गजनेर पुलिस ने दर्ज किया है। अक्कासर निवासी प्रभुदयाल जाट ने रामरख, नंदराम, रामनिवास, चुन्नीलाल, प्रवेश उर्फ परिया, तोलाराम, सुनील खीरा, अंकुश उर्फ सोनू, अंकित पंडित उर्फ अंकित धमाका, ओममाल व जयपाल पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 5 सितम्बर को सुबह साढ़ेआठ बजे एकराय होकर उसे मारने का षडय़ंत्र रचा और गांव केजीएसएस के पास उसे कैम्पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया।

Join Whatsapp