युवक की नाले में गिरकर मौत






हनुमानगढ़। टिब्बी रोड पर गंदे पानी के नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक नशे का आदी बताया गया है। टाउन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सोहनलाल पुत्र इन्द्रपाल अरोड़ा निवासी प्रेमनगर, वार्ड 40 ने मर्ग दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई राकेश कुमार (32) नशे का आदी था। वह करीब छह बजे घर से बाहर गया। सुबह आठ बजे उसे सूचना मिली कि राकेश की नाले में गिरकर मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। नाले की सफाई के बाद उसे ढका नहीं गया था। वार्डवासियों ने नगर परिषद प्रशासन को हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है। कई माह पहले टाउन में ही बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई थी।


