[t4b-ticker]

युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या

बीकानेर। जिले में गुरुवार रात एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। गजनेर थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कोटड़ा के ढ़ाणी में एक युवक की हत्या कर दी गई। थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि अमरसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बीकानेर निवासी राजेश डागा के रूप में हुई है। फिलहाल युवक के शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एसएचओ से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या क्यों और किसने की यह पता लगाया जा रहा है।

Join Whatsapp