युवक के साथ मारपीट, तोड़ डाली गाड़ी




बीकानेर। उदयरामसर मुख्य बाजार में दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट करने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला गंगाशहर पुलिस ने दर्ज किया है। अजय यादव निवासी उदयरामसर ने कालू खां, सद्दाम, शाहरूक, इमरान, सुल्तान खां, आसीक, आदिल, आकिल तथा तीन चार अन्य पर आरोप लगाया है कि मंगलवार दोपहर ढाई बजे आरोपियों ने उदयरामसर मुख्य बाजार में रास्ता रोककर मारपीट की और गाड़ी तोड़ दी तथा रुपए छीनकर ले गए।




