युवक का शव मिलने से फैली सनसनी





बीकानेर। राववाला रणजीतपुरा गांव की डिग्गी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बज्जू थाने में सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव बाहर निकाला। एएसआई जगदीश प्रसाद स्वामी ने बताया कि सूचना मिली कि रणजीतपुरा डिग्गी में एक शव पड़ा है। मौके पर जाकर शव बाहर निकाला तो पहचान रणजीतपुरा निवासी सुखराम (30) पुत्र जेठाराम वाल्मीकि के रूप में हुई। मृतक के भाई श्रीराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मां के साथ अलग रहता था। रविवार रात्रि 11 बजे तक घर पर ही था। उसकी पत्नी तीन माह से पीहर गई थी। सुबह घर पर नहीं मिलने से तलाश किया तो दोपहर 11 बजे शव डिग्गी में सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर सुखराम के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |