
शराब के ठेके पर काम करने वाले युवकों ने छात्राओं से की छेड़छाड






बीकानेर। दुकान से सामान लेने निकली छात्राओं से छेड़छाड़ का एक मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव से पीडि़त बालिका के दादा ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। परिवादी ने सोमवार को थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि 11 फरवरी की शाम को उसकी पौत्री व उसकी एक सहेली उसके घर पढ़ाई कर रही थी। तभी उसने दोनों को कुछ सामान लेने दुकान की ओर भेजा। कुछ ही देर मे दोनों रोते हुए घर आई और पूछने पर बताया कि शराब के ठेके पर काम करने वाला राजूसिंह, निवासी पडि़हारा, रतनगढ़ एक अन्य गांव के युवक ने बालिकाओं को गंदे ईशारे करते हुए छेड़छाड़ की। जब दोनों ने मना किया तो जबरदस्ती अपने घर बुलाने का कहने लगे, दोनों लड़कियों ने मना कर दिया और घर आकर परिजनों को जानकारी दी। जब परिवादी ने आरोपियों के घर जाकर ओलमा दिया तो जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


