
बाइक को धीरे चलाने के कहने पर युवकों ने घर पर फेंके पत्थर, परिवार जनों के आई चोटे







खुलासा न्यूज बीकानेर। गाड़ी धीरे चलाने की बात लेकर घर की खिडकिया तोडऩे मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी दिनेश बारासा ने सुरेन्द्र,आकाश,विनय,हर्ष उर्फ कालु,विशाल उर्फ भीयाराम,कालु,गणेश,सलीम निवासी बान्द्रा बास पर कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना प्रार्थी के घर बान्द्रा बास कल रात्रि 9 बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि प्रार्थी और उसका भाई घर के आगे खड़े थें। इसी दोरान आरोपी सुरेन्द्र मोटरसाइकिल आया। प्रार्थी ने सुरेन्द्र को मोटर साइकिल धीरे चलाने की बात कही। जिससे आरोपी सुरेन्द्र भड़क गया और अन्य अभियुक्तों को बुलाकर प्रार्थी के घर की खिड़किया और बिजली का मीटर तोड़ दिया। आरोपियों ने इस दोरान प्रार्थी के घर की छत पर पत्थर फेंके। जिससे उसकी माँ और बच्ची को चोटें लग गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

