
कपिल सरोवर के पास युवक की चप्पल मिली, डूबने की आशंका






कपिल सरोवर के पास युवक की चप्पल मिली, डूबने की आशंका
बीकानेर। श्रीकोलायत कस्बे में कपिल सरोवर में युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है इस संबंध में पुलिस तथा तैराक के सहयोग से तलाश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार सरोवर के पास बने संतोषी माता मंदिर के निकट घाट पर चप्पल मिली। इसको लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस नें तैराक रमण शर्मा को बुलाया और सरोवर में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को सरोवर के निकट एक मंदिर पर लगे सीसीटीवी के आधार पर एक युवक चप्पल उतार कर सरोवर की तरफ जाता दिखाई दिया। एएसआई दौलत कुमार ने बताया कि युवक के डूबने की आशंका जताई है। शुक्रवार को भी तलाशी जारी रही।


